Highlighted

फ्री स्कूटी योजना का रजिस्ट्रेशन 31 को बंद हो जाएगा अभी करें रजिस्ट्रेशन

Last Updated On August 27, 2022

राजस्थान सरकार द्वारा दिव्यांग लोंगो के लिए एक योजना चलाई गई,इस योजना में 5000 स्कूटी दिव्यांग लोगो को फ्री देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री मान अशोक गहलोत द्वारा 2021 में चलाए गई थी जो की 2000 स्कूटी के लिए थी जो की इस बार राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बढ़ाकर 5000 स्कूटी कर दी हैं,इस आर्टिकल में आपको इस योजना की जानकारी विस्तार से मिलेगी |

Free Scooty Yojana

आप को हम बता दे,की इस योजना में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के विशेष योग्य लोगो को दी जायँगी तथा इस के बाद यदि स्कूटी की संख्या शेष हो तो 45 वर्ष तक के लोगो को दूसरी वरीयता मिलेगी | जो भी इच्छुक योजनार्थी इस योजना में शामिल होना चाहता हैं उनके लिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकरी दी हैं |

आर्टिकल में निचे बताया है की आप किस से इस योजना में शामिल हो सकते हैं |

आपको हम बता दे की जो उम्मीदवार इस योजना में शामिल होना चाहता है वे उम्मीदवार www.dsap.rajasthan.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकता है,इस आर्टिकल में निचे बताया है,की आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है,आर्टिकल में अन्त तक बने रहे जानकारी विस्तार से दी है |




इस योजना में जो योजनार्थी भाग लेना चाहता है उन्हे बता दे की, इस योजना में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है आपको निचे बताया है आप निचे बतया है की क्या – क्या दस्तावेज होने चाहिए इस योजना में शामिल होने से लिए |

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए योग्यता

निचे दी गई पात्रता में से किसी एक पात्रता का ने होने पर योजनार्थी इस योजना लाभ नहीं ले सकता हैं |

  • कोई भी दिव्यांगनागरिक जो 50% से ज्यादा विकलांग है तो इस योजना में भाग ले सकता हैं |
  • दिव्यांग योजनार्थी के पास कानून के अनुसार हलके मोटर वाहन काड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ।
  • दिव्यांग को दुपहिया वाहन चलाने काएक्सप्रियंस होना अनिवार्य हैं
  • इस योजना में योजनार्थी गरीब परिवार या आर्थिक रूपसे कमजोर (Economically Backward Class – EWS) से सम्बंधित होना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले योजनार्थी के पास पहले सेकोई भी वाहन नहीं होना चाहिय |
  • राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं |




राजस्थान मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए उम्र सीमा

  • इस योजनामें 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के विशेष योग्य लोगो को दी जायँगी तथा
  • इस के बाद यदिस्कूटी की संख्या शेष हो तो 45 वर्ष तक के लोगो को दूसरी वरीयता मिलेगी |

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए योग्यता कैसे अप्लाई करें?

योजना में शामिल होने वाले योजनार्थियो को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिय गए स्टेप को फॉलो स्टेप ब्य स्टेप करने पर आसानी से योजना में शामिल हो सकते हैं |




  • सबसे पहले योजनार्थी कोSSO ID होम पेज पर जाना हैं जो की इस का होंगा-
  • SSO IDमें निचे की और इस योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना दिया होंगा
  • अब आपको इस योजना को पोटर्ल को खोलना है
  • आप आपको उस में दिए गए दस्तावेज दर्ज करने करने हैं

महत्वपूर्ण लिंक

Official Website Link
Click Here 
Application Apply Link  SSO ID
Click Here 
Join Our Telegram Group
Click Here

सारांश :-

हमने आपको इस आर्टिकल में राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की जानकारी विस्तार से दी है आशा करते हैं की योग्य उम्मीदवार को हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने से स्टेप को फॉलो करने पर आपका आवेदन आसानी से हो गया हो

The post फ्री स्कूटी योजना का रजिस्ट्रेशन 31 को बंद हो जाएगा अभी करें रजिस्ट्रेशन appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.

No comments:

Post a Comment