Highlighted

What Is 65 Lakh Scheme For Girl Child: कैसे मिलेगा आपको भी 65 लाख

Last Updated On May 6, 2023

What is 65 lakh scheme for girl child

What Is 65 Lakh Scheme For Girl Child: भारतीय सरकार की तरफ से शुरू की गई एक बहुत ही अच्छी स्कीम जिसके तहत आप हर दिन सिर्फ ₹416 बचाकर अपनी बेटी को 65लाख रुपए की मालकिन बना सकते हैं। इस स्कीम में पैसे निवेश करके माता पिता अपनी बेटी की शादी और उच्च शिक्षा के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। 65 लाख स्कीम को ही सुकन्या समृद्धि योजना कहा जाता है।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको What is 65 lakh scheme for girl child (व्हाट इज 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड) से जुड़ी सभी प्रकार जानकारियों को सरल एवं स्पष्ट शब्दों में समझाने का प्रयास करेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आप क्या समझ पाएंगे कि 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड और सुकन्या समृद्धि योजना एक ही है और इसे केंद्र सरकार द्वारा सक्रिय किया गया है।

Join Telegram Channel

Join Now

 

What Is 65 lakh scheme for girl child
What Is 65 lakh scheme for girl child

65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड क्या है

What is 65 lakh scheme for girl child: भारतीय सरकार की तरफ से आर्थिक स्थिति से कमजोर माता-पिता के लिए अपनी बेटी के भविष्य की चिंता से निवारण के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है जिसे सुकन्या समृद्धि योजना या फिर 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड कहा गया है। इस योजना के अनुसार हर माता पिता को 10 वर्ष से कम आयु में ही बेटी के नाम पर एक बैंक खाता खुला कर उसमें प्रतिमाह ₹250 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक निवेश करना है।




माता-पिता को यह निवेश केवल 15 वर्षों तक करना है और उसके बाद 7 वर्षों तक इसमें निवेश सरकार करेगी। कुल 21 वर्षों के बाद बेटी के नाम पर खोला गया यह बैंक अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और अंततः बिटिया की शादी ब्याह या फिर उसकी उच्च शिक्षा का खर्च वह स्वयं इस खाते में जमा किए गए धनराशि से उठा सकेगी। 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड के अनुसार माता-पिता को प्रतिमाह केवल ₹250 बैंक खाते में जमा करने हैं और इसके लिए सरकार बहुत अच्छी ब्याज दर प्रदान कर रही है।

65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड का उद्देश्य क्या है

Aim of 65 lakh scheme for girl child: सरकार की तरफ से स्पेशल स्कीम की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य गरीब माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता से मुक्त कराना है। इस योजना से प्राप्त पैसों का प्रयोग बेटी अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपनी खुद की शादी ब्याह या फिर अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करने में कर सकती हैं।

सरकार ने इस योजना की शुरुआत करके भारत में स्त्रियों की स्थिति को कुछ बेहतर करने का प्रयास किया है ताकि समाज में उन्हें भी बराबर शिक्षा का अधिकार मिल सके एवं किसी भी प्रकार का हताश ना किया जाए। स्कीम का लाभ केवल 10 वर्ष से कम किसी कन्या को मिलेगा। इस स्कीम से प्राप्त हुए पैसे को माता-पिता या फिर परिवार को कोई अन्य सदस्य नहीं निकाल सकता है।

65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड के तहत अकाउंट से पैसे कौन निकाल सकता है

सरकार द्वारा शुरू किए गए स्कीम का लाभ केवल 10 वर्ष से कम की बेटियों को दिया जाएगा और 21 वर्ष बाद जब उनका यह खाता मैच्योर हो जाएगा तब इस खाते के पैसे की निकासी संभव हो जाएगी। 65 लाख स्कीम में केवल खाताधारक स्वयं अपने पैसे की निकासी कर सकते हैं। खाताधारक के हस्ताक्षर के बिना कोई भी इस पैसे को ना ही तो निकाल सकता है और ना ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संभव है।

अर्थात माता-पिता जब अपनी बेटी के नाम पर 15 वर्षों तक हर महीने कुछ पैसे का निवेश करेंगे तो उसके 18 साल के होने पर यह स्कीम मैच्योर हो जाएगी और उसकी शादी या फिर उच्च शिक्षा के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस योजना के तहत खोले गए खाते से पैसे निकालने का अधिकार केवल खाताधारक कन्या को है।




65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड में आवेदन करने के लिए पात्रता

यदि आपके घर में भी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी है तो आपको इस योजना में आवेदन करना चाहिए। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन की मुख्य पत्रताए निम्न प्रकार से है। 

  • आवेदक का भारतीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • एक परिवार में केवल दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होना चाहिए।
  • बिटिया का बैंक अकाउंट अपने नाम पर होना चाहिए माता या पिता के बैंक अकाउंट से आवेदन नहीं किया जाएगा।
  • एक परिवार की एक बेटी का आवेदन सिर्फ एक बार किया जाएगा।

इसे भी पड़े: Pradhan Mantri Awas Yojana: इस तारीक तक कर सकते नए लोग आवेदन

65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज का संलग्न करना आवश्यक है। इन दस्तावेजों का नाम हमने क्रमबद्ध रूप से नीचे दर्शाया है।

  • माता-पिता का आधार कार्ड 
  • बेटी का आधार कार्ड 
  • माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र 
  • बिटिया का खाता 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप की आवेदन प्रक्रिया को बताया गया है। इन पूरी प्रक्रिया में स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है इसका अनुसरण करके आप भी अपनी बेटी के नाम पर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी बैंक अकाउंट या फिर पोस्ट ऑफिस अकाउंट का निर्माण करवाना है।
  • बैंक के ऑफिस से जाकर आवेदन के लिए फॉर्म ले।
  • फॉर्म में सभी जानकारी सही और सावधानी से भरे।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार उनकी जांच कर ले।
  • फॉर्म के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाएगी आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न कर ले।
  • अब अपने फोन पर ₹250 की राशि के साथ ऑफिस में जाकर जमा कर दें।
  • बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके फॉर्म को सत्यापित करके आपका आवेदन पूरा कर दिया जाएगा।




FAQ

Q. क्या 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड और सुकन्या समृद्धि योजना एक ही है? 

A. जी हां 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड और सुकन्या समृद्धि योजना एक ही है।

Q. 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड के तहत खाते से पैसे निकालना कब संभव है?

A. 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड के अनुसार बैंक खाते से पैसे, स्किम के 21 वर्ष बाद मैच्योर होने पर ही निकाल सकते हैं।

Q. 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड से पैसे कौन निकाल सकता है?

A. 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड के अनुसार बैंक खाते से पैसे केवल बेटी खुद निकाल सकती है।

Q. 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

A. 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, बेटी का अपना बैंक अकाउंट, माता पिता का पहचान पत्र और मोबाइल नंबर है।

निष्कर्ष

आज के हमारे इस लेख में हमने आपके साथ What is 65 lakh scheme for girl child / व्हाट इज 65 लाख स्कीम फॉर गर्ल चाइल्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां साझा की। हम आशा करते हैं जो भी जानकारियां हमने आपको दी है वह आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां महत्वपूर्ण लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करें। यदि आपको हमारी लेख में किसी प्रकार की त्रुटि लगी हो तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

The post What Is 65 Lakh Scheme For Girl Child: कैसे मिलेगा आपको भी 65 लाख appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.

No comments:

Post a Comment