Highlighted

UPSSSC : UP लेखपाल भर्ती 19 जून की परीक्षा में छाये संकट के बादल क्या नहीं होगी परीक्षा

Last Updated On May 29, 2022

UP लेखपाल भर्ती 19 जून की परीक्षा में छाये संकट के बादल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती की परीक्षा 19 जून को प्रस्तावित है लेकिन 26 मई 2022 को लेखपाल भर्ती पेट कटऑफ को लेकर सुनवाई थी| हाई कोर्ट की तरफ से इस केस को डिसमिस कर दिया गया है |अब यहां पर एक बड़ी अपडेट देखने को मिल रही हैं बता दें कि 19 जून को होने वाले एग्जाम पर अब संकट के बादल एक बार फिर से मंडरा रहे हैं |पूरी पोस्ट पढ़िए आपको जरूरी जानकारी लेखपाल के संबंध में मिल जाएगी| और नीचे दिए गए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में अवश्य जोड़ जाइएगा|




हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े : क्लिक करें

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा 19 जून को प्रस्तावित है | और सिंगल बेंच की तरफ से केस को डिसमिस कर दिया गया है |ऐसे में अभ्यार्थी अब डबल बेंच की ओर रुख करने वाले हैं| जिसके सम्बन्ध में छात्रों की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं| और बहुत जल्द याचिका पड़ने वाली है | मामला डबल बेंच में जाएगा| अभ्यार्थी मामला डबल बेंच में ले जाने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी मामला ले जाने की तैयारी पहले से ही कर रहे हैं |अभ्यर्थियों का कहना है अगर हाई कोर्ट की तरफ से डबल बेंच की तरफ से यहां पर भी हमें निराशा हाथ लगती है तो हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी सहारा ले सकते हैं ऐसे में अभी केस लगातार चलेगा |

UP Lekhpal Exam 2022

और जो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं 19 जून एग्जाम को लेकर उन्हें अभी संसय लगातार बरकरार है कि हमारा लेखपाल का एग्जाम 19 जून को हो पाएगा या नहीं ! क्योंकि उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में 247000 अभ्यर्थी ही मात्र बैठ पाएंगे और कुल आवेदक 13 लाख 90 हजार थे ऐसे में 1100000 अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम से बाहर कर दिया गया है| अब यही अभ्यर्थी मामले को कोर्ट ले गए हैं | और इन को उम्मीद है कि कोर्ट से हमें अभी अंतिम राहत जरूर मिलेगी|

UP Lekhpal Syllabus & Exam Pattern

प्रिय उम्मीदवारों आप अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही रणनीति बनाने के लिए इस पृष्ठ पर UPSSSC Lekhpal Syllabus और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न आपको परीक्षा की अंकन योजना और परीक्षा में प्रश्न किस विषय किस टॉपिक से पूंछे जाएंगे यह समझने में मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इस लिखित परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागो के लिए योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का ही चयन करेगा।




इसलिए आपको UPSSSC Lekhpal की लिखित परीक्षा में अधिक से अधिक सही प्रश्नों को हल करने के लिए अपने विषय ज्ञान और कौशल में सुधार करना होगा।

दोस्तों, आप जानते हैं कि आजकल प्रतियोगी परीक्षाएँ कठिन होती जा रही हैं, इसलिए इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को एक ठोस अध्ययन योजना के साथ तैयारी शुरू करनी चाहिए।

एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है की अभ्यर्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न और संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम की गहन समझ होनी चाहिए।

इसीलिए यहां हमने आपके आसान संदर्भ के लिए इस पृष्ठ पर UPSSSC Lekhpal परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ साझा किया है, जो आपकी तैयारी की रणनीति को बढ़ावा देने में आपकी मदद करेगा।

UPSSSC Lekhpal Exam Pattern

इससे पहले कि हम UPSSSC Lekhpal Syllabus पर चर्चा करें, आइए परीक्षा पैटर्न और यूपी लेखपाल की अंकन योजना के बारे में जानें।

UPSSSC Lekhpal लिखित परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का महतपूर्ण चरण है, इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होता है।

यूपी लेखपाल परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी। यूपी लेखपाल लिखित परीक्षा में 4 खंड होते हैं जो (i) सामान्य हिन्दी, (ii) गणित, (iii) सामान्य ज्ञान, (iv) ग्राम समाज एवं विकास हैं।

खंडवार अंक वितरण और प्रत्येक खंड के प्रश्न संख्या नीचे दी गई तालिका में हैं।

खंड प्रश्नों की संख्या कुल मार्क्स
सामान्य हिन्दी 25 25
गणित 25 25
सामान्य ज्ञान 25 25
ग्राम समाज एवं विकास 25 25




#नोट: महत्वपूर्ण बिंदु

  • परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा द्विभाषी भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • यूपी लेखपाल परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • UPSSSC लेखपाल भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

The post UPSSSC : UP लेखपाल भर्ती 19 जून की परीक्षा में छाये संकट के बादल क्या नहीं होगी परीक्षा appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.

No comments:

Post a Comment