Highlighted

E Shram Card : महिलाओं / लड़कियो का ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये, क्या दिक्कत आ सकती है, जाने पूरी प्रक्रिया

Last Updated On February 28, 2022

महिलाओं/लड़कियो का ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की महिलाओं और लड़कियों का ई श्रम कार्ड बनाने का सही तरीका क्या है क्यू की आप में से  काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि जो महिलाओं और लड़कियों का ई श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है  कोई की लड़की  पढ़ाई कर रही है तो क्या उसका इस श्रम कार्ड बनेगा कि नहीं बनेगा क्योंकि बहुत ज्यादा पूछे जाने वाले क्वेश्चन है तो मैंने सोचा कि इस टॉपिक पे एक पोस्ट लिख के सारी जानकारी दे दू |

E Shram Card Female

क्योंकि बहुत सारे लोग यहां पर गलती भी कर रहे हैं सभी महिलाओ का ई श्रम कार्ड बना रहे है  सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसके लिए मैंने श्रम विभाग से बात किया है जिसके अनुसार जो भी जानकारी मिला है उसी के अनुसार बताऊंगा  मैंने बात किया तो सबसे पहले मैंने उनसे क्वेश्चन पूछा क्या महिलाएं श्रम कार्ड बनवा सकती है कि नहीं बनवा सकती है




उस ने बताया की यदि महिला महिला ESI या फिर जो टैक्स पेयर होता है वह नहीं बनवा सकती है ई श्रम कार्ड वही महिला या लड़की बना सकती है जो महिला या लड़की संगठित क्षेत्र के मजदूर है

Female/Girls E Shram Card Kaise Banaye 2022?- Highlights

Name of the Organization Ministry Of Labour and Employment
Name of the Article Female/Girls E Shram Card Kaise Banaye 2022?
Article Type Sarkari Yojana
can students apply for e shram card? NCO Code List के तहत आने वाले हमारे सभी विद्यार्थी अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।
Who Can Apply All are Un-Organized Sector Labours Can Apply
Benefits of E – Sharam Card
  • दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और
  • दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता
  • श्रम कार्ड के तहत ही अर्थात् E Shramik Card New Benefits 2021 के तहत ही सभी श्रमिको को आयुष्मान भारत योजना और पी.एम आवास योजना का सीधा लाभ प्रदान करने की घोषणा कर दी है
NCO Code List डाउनलोड करें यहां पर क्लिक करें
Official Website Click Here




E-Shram Card क्या है?

सरकार की ओर से श्रमिक कार्ड धारकों को 15 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।और भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं को E-Shram Card से जोड़ा जाएगा । इसलिए वैसे श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं । जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है । वह सरकारी कर्मचारी नहीं है तो वे श्रमिक कार्ड पोर्टल से स्वयं ही श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं । इससे जुड़ी सभी जानकारियां इस पोस्ट में सरल एवं आसान भाषा में बताई गई है ।

आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े और इससे संबंधित सभी जानकारियां हमारे पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करें ।E-Shram Card : असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा।जिसके द्वारा सरकार तय कर पाएगी कि कितने मजदूर कौन-से विशेष कार्य करने वाले हैं, और उन्हें क्या-क्या स्किल है। जिनके हिसाब से सरकार उन सभी श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं लॉन्च करेंगी।जिनसे उन सभी श्रमिकों भाइयों को जीवन शैली में सुधार होगी।




महिलाएं श्रम कार्ड बनवा सकती है कि नहीं बनवा सकती है

यदि  महिला ESI या फिर जो टैक्स पेयर होती  है वह नहीं बनवा सकती है ई श्रम कार्ड वही महिला  बना सकती है जो महिला  संगठित क्षेत्र के मजदूर हैआपको हम बता दें कि अगर आप पढ़ाई कर रही है तो आप श्रम कार्ड नहीं बनायेंगे वही आपके लिए सही रहेगा  क्योंकि आपका भविष्य आपको कहां लेकर जाएगा कोई नहीं जानता है कल को आपका सरकारी नौकरी भी हो सकता है कल आप बहुत ऊंचे पद पर भी जा सकती हैं  लेकिन अगर आप संगठित  क्षेत्र में काम करती है तो आप ई श्रम कार्ड बना  सकते हैं कोई भी आप को प्रॉब्लम नहीं है

  • छोटे और सीमांत किसान
  • खेतिहर मजदूर
  • बटईदार
  • मछुआरो
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी बनाने वाले लोग
  • लेबलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • लेदर वर्कर (मोची)
  • बुनकर मजदूर
  • नमक बनाने वाले
  • ईट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिलो में काम करने वाले
  • सहायिका दाई
  • घरेलू श्रमिक




  • नाइ
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • समाचार पत्र बेचने वाला
  • रिक्शा चालक
  • ऑटो चालक
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  • लेदर वर्कर
  • कॉमन सर्विस सेंटर (csc)
  • लेदर वर्कर
  • फेरीवाला
  • मनरेगा मजदूर
  • आशा कार्यकर्ता
  • आंगनवाडी सेविका
  • दूध बेचने वाले किसान
  • कोचिंग पढने वाले लोग
  • प्रवासी मजदूर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासबुक
  • नोमानी आधार कार्ड
  • सबसे पहले वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाएं।
  • पंजीकरण टैब पर क्लिक करें.
  • आधार से खतरनाक नंबर से ओटीपी के लिए लॉग इन करें। आधार नंबर दर्ज करें
  • अब स्क्रीन पर जानकारी और आपको एक दृश्य पर दिखाई देगा।
  • बाद में तैयार किया गया।
  • पहली व्यक्तिगत व्यक्तिगत जानकारी।
  • विवरण भरने का विवरण।
  • उपलब्धि की जानकारी।
  • बाद में सभी विवरण को चेक करके सेव करें।




Important Links

E-Shram Card Self Registration Click Here | Csc Login
NCO Code Click Here
E-Shram Card Download Click Here
Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष-

श्रमिक पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी पात्रता से गुजरना होगा इसके लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए । श्रमिक कार्ड केवल गरीब व दैनिक मजदूरी, बेलदारी, या नरेगा मे काम करने वाले परिवारों के ही बनाए जाएंगे । यदि आप भी इस योजना में पंजीकरण करना चाहते हो तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट  पर जानकार पंजीकरण कर सकते है ।

  • भारत सरकार के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के लिए योजनाएं जो आएगी वह सभी योजना के लाभ उठा सकेंगे।
  • पेंशन
  • उपचार के लिए चिकित्सा राशि
  • दुर्घटना के मामले में सहायता
  • मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
  • मातृत्व लाभ
  • घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
  • शिक्षा सहायता
  • कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
  • अगर कोई मजदूर अपने राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जाएगा तो सरकार कोई यह जानकारी रहेगी वह कौन-सा मजदूर कहां काम कर रहा है।




  •  जिससे सरकार उन सभी को हर संभव मदद कर सकेगी।
  • वैसे श्रमिक जो अनस्किल है, उन्हें सरकार E-Shram Card के द्वारा फ्री ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
  • जिससे श्रमिकों के अंदर एक हुनर आएगी और उन्हें अपने विशेष काम को करने में आसानी होगी।
  • और उन्हें रोजगार में भी एक बहुत बड़ा अवसर मिल सकेगा ।
  • आपके इस डेटाबेस को सरकार कंपनियों के साथ साझा करेंगी।
  • जिससे कंपनियों का जिस प्रकार की मजदूर की आवश्यकता होगी उसे रोजगार मुहैया करवाएगी और एक अच्छी सैलरी देगी।
  • यदि जो मजदूर E-Shram Portal पर पंजीयन करवाता है तो उसे सरकार की ओर से ₹200000 के दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा।

The post E Shram Card : महिलाओं / लड़कियो का ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये, क्या दिक्कत आ सकती है, जाने पूरी प्रक्रिया appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.

No comments:

Post a Comment